Total Pageviews

Monday, June 20, 2022

सी.शार्प में सॉल्यूशन एक्सप्लोरर (Solution Explorer in C#)

 

यह वर्किंग विंडो में दाईं तरफ सामान्यत: प्रापर्टीज विंडो के ऊपर होता है। इसमें अनुप्रयोग नाम के साथ-साथ प्रोजेक्ट संख्या, संदर्भ, प्रयोग किए गए फॉर्मों की संख्या एवं नाम, डाटाबेस का नाम (यदि प्रयोग किया गया है) आदि सभी सूचनाएँ दी गई रहती हैं। यदि यह दिख न रहा हो तो View मीनू में Solution Explorar पर क्लिक करें या Ctrl+W, S दबाएँ। यह इस प्रकार होता है:

                   

सॉल्यूशन एक्सप्लोरर में प्रोग्राम से संबंधित सभी प्रकार के आवश्यक सूचनाएं रहती हैं, जैसे- प्रोग्राम में कितने विंडोज फॉर्म का प्रयोग किया गया है? कौन-कौन से डेटाबेस का प्रयोग किया गया है अथवा कौन-कौन सी सहायक लाइब्रेरी आदि का प्रयोग किया गया है? इन सबकी सूचना सॉल्यूशन एक्सप्लोरर में देखी जा सकती है तथा आवश्यकतानुसार उनमें संशोधन परिवर्तन भी किया जा सकता है

No comments:

Post a Comment