किसी भी प्रोग्राम के निर्माण के लिए दो वियूज को समझना और उनमें काम करना आवश्यक होता है: डिजाइन वियू और कोड वियू। किसी भी फॉर्म के ये दोनों वियूज ऊपर ही Start Page के साथ नजर आते हैं। कोड वियू के लिए, ‘Form1.cs’ और डिजाइन वियू के लिए, ‘Form1.cs(Design)’ लिखा रहता है। इनके नीचे कोड विंडो खुली होने पर प्रोजेक्ट नाम के साथ फॉर्म नाम दिया रहता है; जैसे: नीचे दिए गए चित्र में प्रोजेक्ट नाम Calculator है, जिसके बाद Form1 लिखा है। इसके बाद आगे प्रयुक्त हुए इवेंट का नाम दिया रहता है-
इसके नीचे कोड विंडो में सर्वप्रथम उन नेमस्पेसों का नाम दिया रहता है
जिनका प्रोजेक्ट में प्रयोग किया जा रहा है। इसे हम निम्नलिखित चित्र में देख सकते
हैं:
इसके बाद से हमारा वास्तविक प्रोजेक्ट आरंभ होता है। अत: सर्वप्रथम नई
पंक्ति में namespace और इसके बाद
प्रोजेक्ट का नाम दिया रहता है। जैसे: नीचे दिए गए
चित्र में प्रोजेक्ट का नाम ‘Calculator’ है। इसके
पश्चात् फॉर्म को आरंभ करने और लोड करने से संबंधित कोड के ब्लॉक होते हैं:
इसके पश्चात फॉर्म पर लिए कंट्रोल्स को डबल क्लिक करने पर उनसे कराए जाने वाले कार्यों के लिए कोड का ब्लॉक होता है। उदाहरण के लिए हेलो वर्ल्ड प्रोग्राम में लिए गए बटन और उसके कोड के ब्लॉक को इस प्रकार से देख सकते हैं-
इसमें दिखाई पड़ रहे बटन-1 को डबल क्लिक करने पर इसमें किए जाने वाले कोड का ब्लॉक खुलता है, जिसमें नीचे एक लाइन का कोड किया गया है-
private void button1_Click(object sender, EventArgs e)
{
MessageBox.Show("Hello World!");
}
No comments:
Post a Comment