Remove( ) and Replace( )
जैसा कि इनके नाम से ही स्पष्ट है- इनका प्रयोग किसी
स्ट्रिंग से किसी वैल्यू या characters को मिटाने तथा एक की जगह दूसरे को रखने के लिए किया जाता है। इनके उदाहरण
निम्नलिखित हैं:
इसमें ‘t3’ नामक टेक्स्टबॉक्स से स्ट्रिंग में उस स्थान को दिया जाना है जहाँ से
हटाने का कार्य आरंभ करना है। ‘t4’ नामक टेक्स्टबॉक्स में
जितने अक्षरों की संख्या दी जाएगी उतने अक्षर हटा दिए जाएंगे। जैसा की नीचे दिखाया
गया है:
इसी प्रकार ‘Replace’
मेथड का प्रयोग एक स्ट्रिंग की जगह दूसरी स्ट्रिंग रखने के लिए किया
जाता है। इसका कार्य इस प्रकार है:
इसमें ‘t3’ नामक टेक्स्टबॉक्स में पुराना शब्द (या पुराना वैल्यू) और ‘t4’ नामक टेक्स्टबॉक्स में नया वैल्यू दिया जाना है। इससे पुराने शब्द की जगह
नया शब्द आ जाएगा; जैसे:
हम चाहें तो संपूर्ण स्ट्रिंग, पुराने शब्द और नए शब्द को सीधे-सीधे कोड
में ही दे सकते हैं।
No comments:
Post a Comment