शब्दों के वर्ग
संस्कृत वैयाकरणों द्वारा शब्दों के 04 वर्ग किए गए हैं-
नाम : क्रिया से
इतर कोशीय अर्थ रखने वाले शब्द नाम कहलाते हैं।
संज्ञा, सर्वनाम,
विशेषण तथा क्रियाविशेषण ।
आख्यात : सभी
क्रियापद आख्यात कहलाते हैं ।
अतः ‘क्रिया’ शब्दभेद
आख्यात है।
उपसर्ग : संस्कृत
में कुछ उपसर्गों का प्रयोग स्वतंत्र रूप से, जैसे- परा, अनु, अव आदि।
यहाँ पर उपसर्ग शब्द का तात्पर्य
इन्हीं से है।
निपात : ‘निपात’ की तरह कार्य करने वाले अव्यय पद,
जैसे- अपि आदि।
No comments:
Post a Comment