Total Pageviews

Wednesday, January 24, 2024

जापानी गिनती के अंक (Digits of Japanese Numbers)

 जापानी में गिनती के अंक कांजी में ही लिखे जाते हैं। अत: इनकी सूची के साथ-साथ इन अंकों का हिरागाना उच्चारण भी दिया जा रहा है। साथ ही उच्चारण में विभेद को देखते हुए इसे देवनागरी और रोमन में भी दिया जा रहा है:

अंक

जापानी अक्षर

हिरागाना में उच्चारण

देवनागरी/ (Roman)

 

1

いち

इचि (ichi)

2

नि (ni)

3

さん

सं (san)

4

し /よん

शि/यो (shi/yon)

5

गो (go)

6

ろく

रोकु (roku)

7

しち

なな

शिचि (shichi)

नना (nna)

8

はち

हचि (hachi)

9

きゅう

क्यू/कू (kyu/ku)

10

じゅう

ज्यू/जू (jyu/ju)

No comments:

Post a Comment