Total Pageviews

Wednesday, January 24, 2024

जापानी में महीनों के नाम (Name of Months in Japanese)


जापानी में महीना को गास्तु कहते हैं। आधुनिक समय  में जापानी में महीनों को संख्याओं द्वारा गिना जाता है, जैसे: इचिगात्सु’, निगात्सु (प्रथम माह, द्वितीय माह) आदि। यदि पारंपरिक रूप से देखें तो महीनों के जापानी नाम भी प्राप्त होते हैं किंतु इनका प्रयोग वर्तमान में सामान्य व्यवहार में नहीं किया जाता। हाँ, साहित्यिक कृतियों, जैसे: कविता आदि में इसका प्रयोग देखा जा सकता है। आधुनिक कैंलेंडर के महीनों के नामों को जापानी में इस प्रकार लिखा जाता है।

कांजी

(हिरागाना)

देवनागरी/  रोमन

अर्थ

一月

(いちがつ)

इचिगास्तु (ichigatsu )

जनवरी

二月

(にがつ)

निगास्तु (nigatsu)

फरवरी

三月

(さんがつ)

संगास्तु (sangatsu)

मार्च

四月

(しがつ)

शिगास्तु (shigatsu)

अप्रैल

五月

(ごがつ)

गोगास्तु (gogatsu)

मई

六月

(ろくがつ)

रोकुगास्तु (rokugatsu)

जून

七月

(しちがつ)

शिचिगास्तु (shichigatsu)

जुलाई

八月

(はちがつ)

हचिगास्तु (hachigatsu)

अगस्त

九月

(くがつ)

कुगास्तु (kugatsu)

सितंबर

十月 

(じゅうがつ)

ज्यूगास्तु (jūgatsu)

अक्टूबर

十一月 

(じゅういちがつ)

जूइचिगास्तु (jūichigatsu)

नवंबर

十二月

(じゅうにがつ)

जूनिगास्तु (jūnigatsu)

दिसंबर

No comments:

Post a Comment