Total Pageviews

Wednesday, January 24, 2024

जापानी में संकेतवाचक सर्वनाम (Indicative Pronouns in Japanese)

 संकेतवाचक सर्वनाम

जापानी में संकेत के लिए कुछ सर्वनामों का प्रयोग किया जाता है। इन सर्वनामों को याद करने के लिए एक सूत्र को समझ लेना लाभदायक होगा जिसे को-सो--दो कोतोबा कहते हैं। इनमें को– “कोरे = यह, सो- “सोरे= वह,  - आरे = वह (दूर)” और दो’-दोरे= कौन-साशब्दों के पहले अक्षर हैं तथा कोतोबा शब्द को कहते हैं। इनमें रे नो आदि को जोड़कर ही नए रूपों का निर्माण किया जाता है। अत: इस सूत्र को याद करके संकेतवाचक सर्वनामों को अत्यंत सरलतापूर्वक याद किया जा सकता है। इन संकेतवाचक सर्वनामों की सूची निम्नलिखित है:

हिरागाना

देवनागरी/रोमन

अर्थ

これ

कोरे (kore)

यह, ये (वक्ता के पास)

それ

सोरे (sore)

वह, वे (श्रोता के पास)

あれ

अरे (are)

वह, वे (वक्ता और श्रोता दोनों से दूर)

どれ

दोरे (dore)

कौन/ कहाँ

こちらに /

こっち

कोचिरानि/कोचि (kochirakochi)

इधर

そちらに

सोचिरानि (sochira)

उधर

あちらに

अचिरानि (achira)

वहाँ, उधर (वक्ता और श्रोता दोनों से दूर)

どちら / どっち

दोचिरा/ दोच्चि (dochira/ dotchi)

 किधर

ここに

कोकोनि (kokoni)

यहाँ

どこに

दोकोनि

(dokoni)

कहाँ

No comments:

Post a Comment