Total Pageviews

Wednesday, January 24, 2024

जापानी में सर्वनाम (Pronouns in Japanese)

 जापानी में सर्वनामों को代名詞 (だいめいし)= दाइमेइशि (daimeishi) कहते हैं। इन्हें अधिक गहनता से समझने के लिए उनके विभिन्न भेदों, जैसे: पुरुषवाचक (personal), अनिश्चयवाचक  (indefinite), संबंधावाचक (relative pronouns), पारस्परिक (reciprocal) अथवा पूर्वसंबंधी (reflexive) सर्वनाम आदि का अलग-अलग और विस्तृत अध्ययन करना होगा। वैसे यहाँ पर जापानी में सर्वनामों के विविध प्रयोगों को देखते हुए सामान्यत: प्रयुक्त होने वाले सर्वनामों एवं उनके सभी प्रकार के विविध रूपों की सूची उच्चारण एवं अर्थ के साथ दी जा रही है :

 

(कांजी)

हिरागाना

देवनागरी/ रोमन

अर्थ

わたし

वतशि (watashi)

मैं

貴方

あなた

अनाता (anata)

आप, तुम

かれ

करे (kare)

वह

彼女

かのじょ

कनोजो (kanojo)

वह (स्त्री.)

私たち

わたし

वतशिताचि (watashitachi)

हम

彼ら

かれら

करेरा (karera)

वे

私を

わたしを

वतशिवो (watashiwo)

मुझे

 

あなたを

अनातावो

(anatawo)

आपको, तुम्हें

彼を

かれを

करेवो (karewo)

उसे

彼女を

かのじょを

कनोजोवो (kanojowo)

उसे (स्त्री.)

私たちを

わたし

वतशिताचिवो (watashitachiwo)

हमें

彼らを

かれらを

करेरावो

 (karerawo)

उन्हें

私の

わたしの

वतशिनो (watashino)

मेरा

あなたの

あなたの

अनातानो (anatano)

आपका, तुम्हारा

彼の

かれの

करेनो (kareno)

उसका

彼女の

かのじょの

कनोजोनो (kanojono)

उसकी

私たちの

わたし

वतशिताचिनो (watashitachino)

हमारा

彼らの

かれらの

करेरानो (karerano)

उनका

जापानी में को रूप यथा: मुझे/मुझको के लिए वो और नि दोनों रूपों का प्रयोग होता है, जैसे:

わたしにおみずをください。

(वतशिनिओमिजकुदासाइ.) मुझे पानी चाहिए।

わたしにすいかをください。

(वतशिनिसुइकावोकुदासाइ.) मुझे तरबूज चाहिए।

かれをよんでください。

(करेवोयोंदे कुदासाइ.) उनको बुलाइए।

सर्वनाम संबंधी अन्य बिंदु : 

No comments:

Post a Comment