मूल्यांकन या परीक्षण हेतु प्रश्न पत्र निर्माण प्रक्रिया
योजना निर्माण : मूल्यांकन या परीक्षण की योजना बनाना। 
कब करना है? 
किस तरह के प्रश्नों का समावेश करना है?
कितना समय दिया जाएगा?
कौन-कौन से कौशलों का परीक्षण करेंगे?
किस कौशल का कितना हिस्सा होगा? 
पाठबिंदु चयन : मूल्यांकन या परीक्षण में सम्मिलित किए जाने वाले पाठ बिंदु।
          कितना शिक्षण हुआ है?
          किस पाठ बिंदु का किस स्तर शिक्षण तक शिक्षण
हुआ है?
          उसी स्तर के अनुरूप प्रत्येक पाठबिंदु का
समावेश। 
          विद्यार्थी के उद्देश्य का भी ध्यान रखते
हैं? (क्या/क्यों सीखने आया था?)
प्रश्नपत्र लेखन/तैयार करना
          परीक्षा निर्देश
          आवश्यक क्रम में प्रश्नों को रखना 
 
 
 
No comments:
Post a Comment