पाइथन में पाइथन में looping कथन
for loop का प्रयोग
for loop का प्रयोग करते हुए हम एक निश्चित संख्या तक बार-बार कोड के एक निश्चित हिस्से (या पूरे कोड) को रन करा सकते हैं। पाइथन में मूलतः इसका प्रयोग list, tuple, या dictionary जैसे data structures में से items को बारी-बारी से प्राप्त करने के लिए किया जाता है। वैसे हम किसी भी प्रकार की संगणना के लिए इस लूप का प्रयोग कर सकते हैं। for loop का syntax निम्नलिखित है-
for iterating_var in sequence:
statement(s)
उदाहरण के लिए हम एक से दस तक की संख्याएँ लिखने के लिए for loop का प्रयोग करते हुए निम्नलिखित प्रकार से प्रोग्राम विकसित कर सकते हैं-
(नोट- end = ‘ ’ का प्रयोग एक लाइन में पूरा आउटपुट प्रिंट करने के लिए किया गया है।)
आप चाहें तो संख्याओं को क्रमिक रूप से प्रिंट करने के लिए start number और end number इनपुट के रूप में दे सकते हैं, जैसे-
while loop का प्रयोग
पाइथन में for loop की तरह ही while loop का भी प्रयोग किया जाता है। इसमें पहले condition दे दी जाती है और जब तक वह condition ‘true’ रहती है, तब तक लूप चलता रहता है। अतः इसका प्रयोग तब किया जाता है, जब हमें यह पता न हो कि लूप में कितने iterations होंगे। while loop लिखने का syntax इस प्रकार है-
while expression:
statements
increment
इसे एक उदाहरण द्वारा इस प्रकार से देख सकते हैं-
इस प्रकार से विभिन्न लूपों का प्रयोग करते हुए प्रोग्राम निर्माण करके आप स्वयं देख और सीख सकते हैं ।
No comments:
Post a Comment