Total Pageviews

Wednesday, July 21, 2021

मूल्यांकन किस प्रकार की गतिविधि है ?

 मूल्यांकन किस प्रकार की गतिविधि है ?

मूल्यांकन और शोध 

इसे कुछ विद्वानों ने शोध की श्रेणी में रखा है तो कुछ विद्वानों ने उससे बाहर रखा है अतः हमें कुछ विद्वानों का मत देख लेना चाहिए मैके (Mackay, 1991) ने मूल्यांकन और शोध को अलग-अलग बताया है | 

Nunan (1992) ने मूल्यांकन को शोध का ही एक प्रकार माना है | उन्होंने शोध में विश्वसनीयता और वैधता पर बल दिया है इसे उन्हीं के शब्दों में देख सकते हैं -

विभिन्न विद्वानों द्वारा मूल्यांकन के संदर्भ में वैधता के भी कई प्रकार किए गए हैं, जैसे- 

Construct validity-

Face validity-                आदि |

भाषा परीक्षण के संबंध में मूल रूप से तीन तत्वों की बात की जाती है - कथ्य (Content), concurrent and Predictive.

इनमें से ‘कथ्य’ का संबंध इस बात से है कि हमारा परीक्षण ज्ञान या क्षमता के कितने भाग को अपने अंदर समाहित कर पा रहा है | इसके अलावा शेष दोनों Criterion-relatedness से संबंधित हैं। 

व्यवहारिक दृष्टि से मूल्यांकन दो प्रकार से किया जा सकता है- औपचारिक और अनौपचारिक ।


No comments:

Post a Comment