Total Pageviews

Tuesday, July 13, 2021

पाइथन में if और else if का प्रयोग

 पाइथन में  if और else if का प्रयोग

अंक के आधार पर श्रेणी का निर्धारण करने वाले प्रोग्राम का निर्माण 

if का प्रयोग करते हुए जो प्रोग्राम किसी भी प्रोग्रामिंग भाषा में विकसित किए जाते हैं, उनमें प्राप्तांक के आधार पर श्रेणी निर्धारण करने वाले प्रोग्राम का निर्माण प्रमुख है। इसके लिए if और else if दोनों का प्रयोग किया जाता है।  इसका कोड निम्नलिखित प्रकार से लिखते हैं -

marks = int (input("Enter the Marks: "))

if marks >= 60:

  print("First")

elif marks >= 45:

  print("Second")

elif marks >= 33:

  print("Third")

else:

  print("Fail")

कोड लिखने के बाद हमें अपना इनपुट नंबर देने के लिए वही बॉक्स प्राप्त होता है जिसकी चर्चा पिछले लेख में की गई है। उसमें आप जो भी इनपुट अंक देंगे उसके आधार पर मशीन हमें यह बताएगी कि विद्यार्थी को कौन सी श्रेणी मिली है , 70 का इनपुट देने पर मशीन प्रथम श्रेणी- First बताएगी-


इसी प्रकार 55 का इनपुट देने पर मशीन द्वितीय श्रेणी- Second बताएगी -

यदि 40 का इनपुट दिया जाए तो तृतीय श्रेणी- Third बताएगी -

यदि इनपुट 33 से कम रहा तो Fail बताएगी - 

अतः पाइथन में  if और else if का प्रयोग करते हुए उक्त प्रकार से प्रोग्राम बनाए जाते हैं ।


No comments:

Post a Comment