Total Pageviews

Wednesday, April 7, 2021

जीनियस

 बी.बी.सी. विशेष


ये 14 लक्षण बता सकते हैं कि कोई जीनियस है या नहीं

  • आना पाइस
  • बीबीसी न्यूज़ मुंडो
एलन मस्क, विर्जिनिया वुल्फ, लेडी गागा और अल्बर्ट आइंस्टीन

इमेज स्रोत,GETTY IMAGES

इमेज कैप्शन,

एलन मस्क, वर्जीनिया वुल्फ, लेडी गागा और अल्बर्ट आइंस्टीन

दुनियाभर में मशहूर संगीतकार लुडविग वैन बीथोवेन को गणित के सवाल करने में दिक्कत होती थी और उन्होंने कभी गुणा-भाग करना नहीं सीखा.

वहीं, मशहूर चित्रकार पाब्लो पिकासो वर्णमाला नहीं जानते थे. फ़िल्म प्रोडक्शन को नई ऊंचाई देने वाले वॉल्ट डिज़्नी क्लास में सो जाते थे, और 20वीं शताब्दी के मशहूर लेखकों में शामिल वर्जीनिया वुल्फ को तो स्कूल में जाने भी नहीं दिया गया जबकि उनके भाई पढ़ने के लिए केम्ब्रिज जाते थे. मशहूर वैज्ञानिक चार्ल्स डार्विन का स्कूल में हाल इतना बुरा था कि उनके पिता ने कह दिया था कि वो परिवार के लिए एक शर्मिंदगी साबित होंगे.

इनमें से हर कोई आज की शिक्षा के मानकों में नहीं ढला था लेकिन फिर भी उन्होंने कला या विज्ञान के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा के दम पर इतिहास में नाम दर्ज किया.

यहां तक कि आज के भी प्रतिभाशाली (जीनियस) लोगों जैसे बिल गेट्स, बॉब डिलन या ओप्राह विन्फ्रे- की भी पढ़ाई बीच में ही छूट गई या उन्होंने खुद छोड़ दी लेकिन फिर भी उन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में सफलता हासिल की है.

अमेरिकन म्यूज़िकोलॉजी में प्रोफेसर डॉक्टर क्रेग राइट ने इतिहास और वर्तमान के प्रतिभाशाली लोगों के अध्ययन में दो दशक से ज़्यादा बिताए हैं.

हाल ही में उनकी एक किताब प्रकाशित हुई है, 'द हिडन हैबिट्स ऑफ जीनियस: बियॉन्ड टैलेंट, आईक्यू, एंड ग्रिट- अनलॉकिंग द सीक्रेट्स ऑफ़ ग्रेटनेस'. इस किताब में उन्होंने 14 ऐसे लक्षणों के बारे में बताया है जो प्रतिभावान लोगों में समान होते हैं.

प्रोफेसर क्रैग राइट

इमेज स्रोत,CRAIG WRIGHT

इमेज कैप्शन,

प्रोफेसर क्रैग राइट

जीनियस की परिभाषा

प्रतिभाशाली यानी जीनियस की परिभाषा अलग-अलग लोगों के अनुसार बदलती रहती है.

लेकिन, डॉक्टर राइट से पूछें तो वो कहते हैं, "प्रतिभाशाली व्यक्ति असाधारण मानसिक शक्तियों वाला व्यक्ति है, जिसकी मूल रचनाएं या अवधारणाएं सभी संस्कृतियों और समय में समाज को बेहतर और बदतर बनाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण तरीक़े से बदलती हैं.

उन्होंने जीनियस के लिए फार्मूला भी बनाया है, जो है- G = SxNxD.

यानी जीनियस = प्रभाव या बदलाव कितना महत्वपूर्ण है X कितने लोग प्रभावित हुए हैं X प्रभाव की अवधि.

दूसरे शब्दों में कहें तो डॉक्टर राइट के लिए जीनियस का मतलब है वो जिसका ज़्यादा से ज़्यादा लोगों पर और सबसे लंबे समय तक सबसे ज़्यादा प्रभाव हो.

येल यूनिवर्सिटी में सालों से 'जीनियस कोर्स' पढ़ाते हुए राइट ने देखा है कि कई विद्यार्थी इस बात से असहमति जताते हैं कि पॉप सिंगर लेडी गागा जीनियस का एक समकालीन उदाहरण हैं या इतिहास में सबसे ज़्यादा ओलंपिक मेडल वाले एथलीट जीनियस नहीं हैं.

पूरा पढ़ें-

https://www.bbc.com/hindi/international-56642754


No comments:

Post a Comment