मन क्या है? (What is Mind)
मन
मानव मस्तिष्क की वह आधारभूत इकाई है,
जिसके अंतर्गत चिंतन,
कल्पना, बोधन आदि संबंधी
अनेक प्रकार की प्रक्रियाएँ निरंतर होती रहती हैं। इसे अंग्रेजी में ‘Mind’
कहते
हैं। Mind की कुछ परिभाषाएँ इस
प्रकार से देखी जा सकती हैं-
https://www.britannica.com/topic/mind
पर ‘Mind’ को पश्चिमी ज्ञान परंपरा के
सापेक्ष इस प्रकार से व्याख्यायित किया गया है-
“Mind,
in the Western tradition, the complex of faculties involved in perceiving, remembering,
considering, evaluating, and deciding. Mind is in some sense reflected in such
occurrences as sensations, perceptions, emotions, memory, desires, various
types of reasoning, motives, choices, traits of personality, and the
unconscious.”
(पश्चिमी
परंपरा में मन ऐसी जटिल युक्तियों का समुच्चय है,
जो बोधन, स्मृति,
भावग्रहण, मूल्यांकन और
निर्णय संबंधी प्रक्रियाओं को संपन्न करती हैं। मन कुछ परिस्थितियों- संवेदनाओं,
धारणाओं,
भावनाओं,
स्मृति,
इच्छाओं,
और
विभिन्न प्रकार के तर्क, उद्देश्य,
विकल्प,
व्यक्तित्व
के लक्षण और अचेतन के रूप में परिलक्षित होता है।)
इसी
प्रकार कुछ अन्य परंपराओं के संदर्भ में भी देखा जा सकता है,
क्योंकि विभिन्न ज्ञान परंपराओं,
जैसे- हिंदू परंपरा,
बौद्ध परंपरा आदि में ‘मन’
की व्याख्या भिन्न-भिन्न प्रकार से की गई है।
No comments:
Post a Comment