मनोभाषाविज्ञान (Psycholinguistics)
यह मानव भाषा और मानव मन के संबंधों और उनके बीच अंतरक्रिया से संबंधित विविध विषयों या बिंदुओं के अध्ययन का शास्त्र है। भाषाविज्ञान के प्रकार की दृष्टि से यह ‘अनुप्रयुक्त भाषाविज्ञान’(Applied Linguistics) के अंतर्गत आता है और अनुप्रयोग की दृष्टि से यह अंतरानुशासनिक अनुप्रयोगों में आता है। इसे एक आरेख के माध्यम से इस प्रकार से समझ सकते हैं-मनोभाषाविज्ञान
की विषयवस्तु
भाषा और मन का संबंध
मन क्या है?
मन
और मस्तिष्क (Mind and Brain)
मन और संज्ञान (Mind and Cognition)
वाक् उत्पादन (Speech Production) & वाक् बोधन (Speech Perception)
भाषा अर्जन (Language Acquisition)
प्रत्यक्ष ज्ञान और
भाषा
संवेदना, स्मृति और कल्पना तथा इनकी भाषा अर्जन
में भूमिका
संप्रत्यय निर्माण
और संप्रत्यय अधिगम की प्रक्रियाएँ
बालभाषा का विकास और बालभाषा के अंग
भाषा अर्जन के प्रमुख सिद्धांत
भाषा और विचार
संज्ञानात्माक कोटियाँ (संख्या, वचन, नकारत्व इ.)
इन्हें विस्तार से पढ़ने के उपर्युक्त लिंंकों पर क्लिक करें।
No comments:
Post a Comment