Total Pageviews

Monday, March 21, 2022

भाषा सर्वेक्षण प्रक्रिया (Process of Language Survey)

 भाषा सर्वेक्षण प्रक्रिया (Process of Language Survey)

§  उद्देश्य एवं प्रकार का निर्धारण

 

§  सर्वेक्षण माध्यमों एवं उपकरणों का चयन (अभिसूचक कार्ड, आवृत्ति तालिका, टेपरिकार्डकर, स्मार्टफोन, लैपटॉप आदि)

 

§  सर्वेक्षण पद्धति

 

§  अन्वेषक, योग्यता एवं चयन के आधार

 

§  अन्वेषण प्रणाली

 

§  सर्वेक्षण सामग्री और उसका संकलन (क्षेत्रीय विविधता एवं एकरूपता को समाहित करने के आलोक में)

 

§  स्वनिक लिप्यंकन

 

§  विश्लेषण (स्वनिमिक, आक्षरिक, रूपिमिक, वाक्यात्मक, कोशगत तथा अर्थगत)

 

§  प्रस्तुति (प्रतिकृति-प्रस्तुति, सारणीबद्ध-प्रस्तुति, मानचित्र-प्रस्तुति, अभ्युक्तियुक्त-प्रस्तुति, समभाषांश-सीमारेखा आदि)

No comments:

Post a Comment