Total Pageviews

Thursday, March 3, 2022

भाषा सर्वेक्षण क्या है? (What is Language Survey?)

 भाषा सर्वेक्षण क्या है? (What is Language Survey?)

         किसी भौगोलिक क्षेत्र या समुदाय में किसी भाषा विशेष के प्रयोग संबंधी व्यावहारिक और समाजभाषिक स्थितियों का वास्तविक व्यवहार से संकलित डाटा के आधार पर किया जाने वाला अध्ययन भाषा सर्वेक्षण है। भाषा सर्वेक्षण एक बड़ा कार्य है जो कम से कम एक भाषायी समुदाय में किया जाता है। यह एक संपूर्ण भू-भाग, देश या महाद्वीप आदि का भी किया जा सकता है।

भाषा सर्वेक्षण की एक परिभाषा इस प्रकार से देखी जा सकती है-

“Survey ... refers to a study which attempts to uncover and present a broad overview of the linguistic and sociolinguistic facts concerning a specific ethno-linguistic community in a particular region.”

 (Blair 1990:1)

भाषा सर्वेक्षण के माध्यम से किसी समाज या क्षेत्र में भाषा व्यवहार संबंधी विविध स्थितियों और अवस्थाओं की जानकारी प्राप्त होती है, जैसे-

§  किसी भाषा को बोलने वाले लोगों की संख्या और भौगोलिक क्षेत्र।

§  किसी समाज विशेष में कितनी भाषाओं का व्यवहार हो रहा है। इससे उस समाज की द्विभाषिकता और बहुभाषिकता संबंधी स्थितियों का भी पता चल जाता है।

§  उस समाज के लोग कितनी भाषाओं का प्रयोग करते हैं और उनमें से किस भाषा की क्या स्थिति (मातृभाषा, प्रथम भाषा, द्वितीय भाषा आदि) है?

§  संबंधित समाज में किस वर्ग के लोगों द्वारा किस प्रकार की भाषा का प्रयोग किया जा रहा है?

§  एकाधिक भाषाओं के संदर्भ में कौन-सी भाषा किन दूसरी भाषाओं के साथ जुड़ी हुई है? जैसे- जार्ज ग्रियर्सन द्वारा बिहारी, पूर्वी हिंदी, पश्चिमी हिंदी जैसे वर्ग-उपवर्ग बनाए गए थे।

§  भाषा सर्वेक्षण द्वारा भाषा विस्थापन, संकटापन्न भाषा और भाषा मृत्यु जैसी समाजभाषिक स्थितियों का भी वास्तविक अनुमान हो जाता है।

§  भाषा सर्वेक्षण के माध्यम से भाषा सीमा (Language Boundary) और भाषा सीमाओं पर संबंधित भाषाओं के बीच परस्पर बोधगम्यता (Mutual intelligibility) की स्थितियों का भी आकलन हो पाता है।

§  इससे किसी समाज के भाषायी इतिहास का भी पता लगता है। साथ ही हम यह भी जान पाते हैं कि उस समाज के लोगों द्वारा किन कालों में किन स्थानों पर प्रवासन (Migration) किया गया।

 

संदर्भ-ग्रंथ

§  Blair, Frank, 1990. Survey on a Shoestring: A Manual for Small-Scale Language Surveys. Dallas: Summer Institute of Linguistics and the University of Texas at Arlington.

§  Fowler, Floyd J., Jr. 1984. Survey research methods. Beverly Hills, CA: Sage Publications.

§  https://surveywiki.info/images/1/1d/The_Steps_of_Language_Survey.pdf

§  https://en.wikipedia.org/wiki/Language_survey

No comments:

Post a Comment