वाच्यार्थ और लक्ष्यार्थ
वाच्यार्थ –
वाचिक अर्थ = बोला गया अर्थ। भाषिक अभिव्यक्तियों
का वह अर्थ जो सीधे-सीधे अभिप्रेत होता है, वाच्यार्थ है।
शब्द शक्तियों की दृष्टि से इसे ‘अभिधा’ कहा गया है।
उदाहरण-
गाय, गधा, शेर ... - एक पशु
कोयल, कौआ ... - एक पक्षी
लक्ष्यार्थ -
= लक्ष्य अर्थ। भाषिक अभिव्यक्तियों का वह अर्थ
जो अभिप्रेत वस्तु या इकाई के मूल अर्थ से हटकर उसके किसी लक्षण या भाव के रूप में
ग्रहण किया जाता है, लक्ष्यार्थ है।
शब्द शक्तियों की दृष्टि से इसे ‘लक्षणा’ कहा गया है।
उदाहरण-
मेरी बहू गाय है।
गाय – सीधी
सादी स्त्री
तुम बहुत बड़े गधे हो।
गधा – मूर्ख
मेरा बेटा तो शेर है।
शेर – बहादुर
No comments:
Post a Comment