Total Pageviews

Wednesday, January 15, 2020

अभिप्राय (Sense) और संदर्भ (Reference)


अभिप्राय (Sense) और संदर्भ (Reference)
इनकी अवधारणा Gottlob Frege द्वारा 1892 में "On Sense and Reference" German: "Über Sinn und Bedeutung" नामक रचना में दी गई।
अभिप्राय (Sense)
जब किसी शब्द का अर्थ केवल भाषा के माध्यम से बताया या समझाया जाए, तो उसे अभिप्राय (आशय) कहते हैं, जैसे-
दूधवाला                  à वह व्यक्ति जो दूध का कारोबार करता है।
त्रिनेत्र                      à तीन आँखो वाला
जानवर                     à वे प्राणी जिनके चार पैर होते हैं, .....
संदर्भ (Reference)
जब किसी शब्द का अर्थ बाह्य संसार में किसी वस्तु या इकाई के रूप में दिखाया या संकेतित किया जा सके, तो उसे संदर्भ (प्रसंग) कहते हैं, जैसे-
आदमी          à Image result for man sketch
शंकर                      à Image result for shankar sketch
कुत्ता             à Image result for dog sketch
स्थायी संदर्भ
कुछ शब्दों या भाषिक अभिव्यक्तियों के संदर्भ सदैव एक रहते हैं-
सूरज, चंद्रमा, भारत, महात्मा गांधी, नरेंद्र मोदी
संदर्भ परिवर्तन
कुछ शब्दों या भाषिक अभिव्यक्तियों के संदर्भ समय के साथ परिवर्तित होते रहते हैं, जैसे-
भारत के प्रधानमंत्री
2005-2014             à डॉ. मनमोहन सिंह
2014-2024             à श्री नरेंद्र मोदी


No comments:

Post a Comment