Total Pageviews

Thursday, January 16, 2020

घटकीय विश्लेषण (Componential Analysis)


घटकीय विश्लेषण (Componential Analysis)
इसे अंग्रेजी में ‘feature analysis’ या ‘contrast analysis’ भी कहते हैं। यह वह पद्धति है, जिसके अंतर्गत आर्थी लक्षणों (semantic features) के आधार पर शब्दों का विश्लेषण किया जाता है। अतः यह आर्थी लक्षणों के माध्यम शब्दार्थ के घटकों के विश्लेषण की पद्धति है। इसका प्रयोग मुख्यतः संरचनात्मक अर्थविज्ञान (structural semantics) में किया जाता है।
शब्दों में किसी विशेष आर्थी लक्षण (semantic features) के संदर्भ में तीन बातें संभव हैं-
·       उपलब्ध (present)- इसका संबंध किसी शब्द द्वारा व्यक्त अर्थ में किसी आर्थी अभिलक्षण के होने से है। इसे ‘+’ द्वारा अभिव्यक्त करते हैं, जैसे-
आदमी = +पुरुष, +मानव आदि
·       अनुपलब्ध (absent)- इसका संबंध किसी शब्द द्वारा व्यक्त अर्थ में किसी आर्थी अभिलक्षण के होने से है। इसे ‘+’ द्वारा अभिव्यक्त करते हैं, जैसे-
घोड़ी = -पुरुष, -मानव आदि
·       निष्क्रिय (indifferent)- इसकी आवश्यकता तब पड़ती है, जब किसी शब्द द्वारा व्यक्त अर्थ में किसी आर्थी अभिलक्षण की कोई अभिव्यक्ति नहीं होती है। उदाहरण के लिए -
मैं = इस शब्द में पुरुष या स्त्री (+पुरुष/-पुरुष) ज्ञात नहीं हो रहा है। अतः इस लक्षण के संदर्भ में यह शब्द निष्क्रिय है। मानव होने की दृष्टि से यह +मानव ही होगा।

शब्दार्थों में उपलब्ध इस प्रकार के आर्थी अभिलक्षणों कओ आर्थी घटक (semantic components) कहा गया है। आर्थी अभिलक्षणों के सामान्यतः युग्म बनाए जाते हैं, जिन्हें आर्थी विपरीतता (semantic opposition) कहा जाता है। आर्थी लक्षण का होना ‘+’ है और नहीं होना उसकी विपरीत अवस्था ‘-’ है।
भाषावैज्ञानिकों द्वारा आर्थी अभिलक्षणों को प्रस्तुत करने की कुछ विधियाँ विकसित की गई हैं। उदाहरण के लिए यहाँ पर https://webspace.ship.edu/cgboer/componential.html  पर उपलब्ध Geoffrey Leech के वर्गीकरण का एक अंश को प्रस्तुत किया जा रहा है-

Binary taxonomy
+LIVE = alive
-LIVE = dead
Multiple taxonomy
*METAL = gold
#METAL = silver
@METAL = copper
etc.
Polarity
^SIZE = large
vSIZE = small
Relation
>PARENT = is the parent of
<PARENT = is the child of
(also bidirectional, such as sibling)
Hierarchy
1LENGTH = inch
2LENGTH = foot
3LENGTH = yard
etc.
Inverse opposition
{POSSIBLE = possible
}POSSIBLE = necessary
(also all/some, allow/compel, etc.)

उदाहरण:
father = +MALE >PARENT
daughter = -MALE <PARENT
brother = +MALE <>SIBLING
grandfather = +MALE >PARENT >PARENT

No comments:

Post a Comment