शब्द और अर्थ संबंध
शब्द स्वतंत्र अर्थ को धारण करने वाली इकाई है। ‘शब्द’ के दो पक्ष हैं-
ध्वनि और अर्थ।
इन्हें आरेख के रूप में इस प्रकार से देखा जा सकता है-

शब्द और अर्थ के संबंध को निम्नलिखित बिंदुओं के माध्यम से विस्तार से समझा जा सकता है-
·       उच्चारण अथवा लेखन की दृष्टि से शब्द एक ध्वनि का भी हो सकता है, जैसे-
आ               -- आना का धातु रूप
न                 -- निषेधवाचक शब्द
व                 -- और का बोधक शब्द
·       किंतु सामान्यतः शब्द एक से अधिक ध्वनियों से बने होते हैं।
·       एक से अधिक शाब्दिक इकाइयाँ मिलकर भी एक अर्थ दे सकती हैं, जैसे-
राजमाता                  à राजा की माता
महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय à ...
·       एक शब्द के एक से अधिक अर्थ हो सकते हैं, जैसे- सोना, कनक।
·       एक अर्थ के लिए एक से अधिक शब्द हो सकते हैं, जैसे- पर्यायवाची।
 
 
 
No comments:
Post a Comment