Total Pageviews

Tuesday, January 2, 2018

कभी ऐसे टेक्स्ट सलेक्ट किया है?

कभी ऐसे टेक्स्ट सलेक्ट किया है?
बालेंदु शर्मा दाधीच (फेसबुक वाल से)
आपने एमएस वर्ड में जब भी कोई टेक्स्ट सलेक्ट किया होगा, हमेशा क्षैतिज (Horizontal) ढंग से ही सलेक्शन किया होगा। यानी कि दाएँ से बाएँ या बाएँ से दाएँ। भले ही आप एक लाइन के भीतर टेक्स्ट सलेक्ट करें या फिर पूरा का पूरा पैराग्राफ, आम तौर पर सलेक्शन हमेशा क्षैतिज ही होता है। लेकिन अगर आप को कभी लंबवत् या वर्टिकल ढंग से टेक्स्ट सलेक्ट करना हो तो? मसलन अपने मैटर में थोड़ा टेक्स्ट ऊपर से नीचे? क्या आपने कभी इसकी कोशिश की है? कुछ खास स्थितियों (टेबल या कॉलम के भीतर) को छोड़कर आप शायद ही ऐसा कर पाए हों। विश्वास नहीं होता तो आजमाकर देखिए। जब भी आप लंबवत् टेक्स्ट सलेक्ट करने का प्रयास करेंगे, पूरी की पूरी लाइनें सलेक्ट हो जाएंगी। टेक्स्ट का एक छोटा हिस्सा सलेक्ट नहीं हो सकेगा।
मगर कीबोर्ड की एक कुंजी का इस्तेमाल करके आप लंबवत् ढंग से भी किसी टेक्स्ट का एक हिस्सा सलेक्ट कर सकते हैं और उसके बाद कट-कॉपी-पेस्ट या बोल्ड-इटेलिक आदि कमांड्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। कौनसी कुंजी है वह? वह है Alt कुंजी। जरा कीबोर्ड पर Alt कुंजी को दबाते हुए अपने टेक्स्ट के बीच में थोड़ा सा टेक्स्ट लंबवत् ढंग से सलेक्ट करने की कोशिश कीजिए। हो गया ना!

No comments:

Post a Comment