Total Pageviews

Tuesday, January 2, 2018

वेब से सीधे डेस्कटॉप पर डाउनलोड करें- सब कुछ!

वेब से सीधे डेस्कटॉप पर डाउनलोड करें- सब कुछ!
बालेंदु शर्मा दाधीच (फेसबुक वाल से)
आप किसी वेबसाइट से कोई फाइल डाउनलोड करते हैं या फिर अपने ईमेल अकाउंट में आए किसी अटैचमेंट को डाउनलोड करते हैं तो वह कहाँ जाता है? आपके Downloads फोल्डर में। लेकिन कई बार हम चाहते हैं कि वह डेस्कटॉप पर सेव हो। तब हम Save As विकल्प का प्रयोग कर निर्देश देते हैं कि डाउनलोड डेस्कटॉप पर अंजाम दिया जाए। न जाने कितने साल से हम ऐसा करते रहे हैं, बिना इस बात पर ध्यान दिए कि आप एक सेटिंग करके हमेशा के लिए हर डाउनलोड को डेस्कटॉप पर ही पधारने के लिए बाध्य कर सकते हैं।
क्रोम ब्राउज़र की सेटिंग बताता हूँ। अपने ब्राउज़र में ऊपर सबसे दाईं तरफ दिए तीन लंबवत बिंदुओं के निशान पर क्लिक करें और Settings में जाएँ। अब पेज के नीचे चले जाएँ जब तक कि Advanced खंड दिखाई न दे। यहाँ क्लिक करें जिससे नीचे और भी कई विकल्प दिखने लगें। अब फिर नीचे की ओर बढ़िए और Downloads पर रुक जाइए। वहाँ देखिए, वही जगह लिखी दिखाई देगी जहाँ पर आपके डाउनलोड अब तक होते आए हैं। यहाँ दिए Change बटन पर क्लिक कीजिए और अब खुलने वाले डायलॉग बॉक्स में उस जगह का चुनाव कर लीजिए जहाँ आप चाहते हैं कि भविष्य में आपकी फाइलें डाउनलोड हों। बस, हो गया।

No comments:

Post a Comment