Total Pageviews

Tuesday, January 2, 2018

अगर वर्ड पेज का मैटर गलती से मिट जाए

अगर वर्ड पेज का मैटर गलती से मिट जाए
बालेंदु शर्मा दाधीच (फेसबुक वाल से)
शायद आपके साथ भी कभी ऐसा हुआ हो। एमएस वर्ड में काम करते समय गलती से मैटर डिलीट हो गया और लीजिए आपने पेज को सेव भी कर दिया। अब कप्यूटर में उस पेज को जितने बार चाहे खोलिए, बंद कीजिए, मैटर वही दिखेगा जो सेव करते समय उसमें मौजूद था। कभी-कभी मैटर डिलीट तो नहीं होता लेकिन हमने किसी वजह से उसका बहुत बड़ा हिस्सा बदल दिया होता है। अगर सेव नहीं करेंगे तो आपके दस्तावेज का पुराना वर्जन सुरक्षित रहेगा, लेकिन अगर बार-बार सेव करने की अच्छी आदत है और उसी का प्रयोग कर लिया तो बस लेने के देने पड़ गए। अब कीजिए दोबारा से टाइप।
लेकिन नहीं, इसकी ज़रूरत नहीं है। आप अपनी वर्ड फाइल का पुराना वर्जन तलाशने की कोशिश कर सकते हैं। आपने जहाँ पर वर्ड फाइल सेव की है, वहाँ फाइल आइकन पर माउस से राइट क्लिक कीजिए। अब Restore Previous Versions पर क्लिक कीजिए और देखिए कि जो सूची दिखाई जा रही है, उसमें आपका पिछला वर्जन मौजूद है क्या। अगर है, तो फिर सोचना क्या है- खोलिए और शुक्र मनाइए।

No comments:

Post a Comment