ब्राउज़र जादूः आजमाइए Control+Shift+T
बालेंदु शर्मा दाधीच (फेसबुक वाल से)
अगर आपने गलती से अपने इंटरनेट एक्स्प्लोरर, माइक्रोसॉफ़्ट Edge या गूगल क्रोम ब्राउज़र का कोई टैब गलती से बंद कर दिया है। और फिर याद आता है कि अरे! वो पेज तो ज़रूरी था। आपको याद भी नहीं कि वेब एड्रेस क्या था। अब क्या करेंगे? हिस्टरी में जाकर तलाशेंगे कि मैंने कब कौनसा वेब पेज खोला था? बहरहाल, ऐसी मशक्कत करने की कोई ज़रूरत नहीं है। Control+Shift+T दबाकर देखिए। जिस टैब को बंद किया था वही फिर से खुल जाएगी और वही पिछला वेबपेज भी।
No comments:
Post a Comment