माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में डिफॉल्ट फॉन्ट कैसे बदलें
बालेंदु शर्मा दाधीच (फेसबुक वाल से)
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में एक डिफॉल्ट फॉन्ट वहाँ पर पहले ही सेट किया हुआ होता है। अंग्रेजी में वह Calibri है तो हिंदी में मंगल या निर्मला (ऑफ़िस के संस्करण के हिसाब से)। लेकिन हो सकता है कि आपको अपने कामकाज के लिए कोई और फॉन्ट पसंद हो या फिर आपके संस्थान में किसी खास फॉन्ट का इस्तेमाल होता हो। यह भी संभव है कि वर्ड का डिफॉल्ट फॉन्ट आपको छोटा या बड़ा लगता हो और आप उसका साइज बदलना चाहें। तब आपको हर दस्तावेज में काम करने से पहले अपने दस्तावेज का फॉन्ट बदलना पड़ता है। अब यह बड़े झंझट का काम है। इतना ही नहीं, जब आप कोई नया ऑब्जेक्ट इस्तेमाल करते हैं, जैसे टेक्स्ट बॉक्स इन्सर्ट करना या टेबल बनाना, तब एक बार फिर से वही पुराना फॉन्ट आ खड़ा होता है और आपको फिर से टेक्स्ट सलेक्ट करके फॉन्ट बदलना पड़ता है। सवाल उठता है कि क्या आप माइक्रोसॉफ़्ट वर्ड में हमेशा के लिए कोई फॉन्ट निर्धारित नहीं कर सकते ताकि बार-बार फॉन्ट बदलने की समस्या से मुक्ति मिल जाए?
सो हमेशा की तरह जवाब है- हाँ। आप ज़रूर ऐसा कर सकते हैं और ऐसा करना बमुश्किल तीन-चार माउस क्लिक का काम है। जब आप जानेंगे तो कहेंगे कि अमाँ, यह क्या बात हुई, यह इतना ज़्यादा आसान काम था? यह अलग बात है कि जिन्हें पता नहीं है, वे महीनों या बरसों तक परेशान होते रहते हैं। माइक्रोसॉफ्ट वर्ड (2016 या 365) का डिफॉल्ट फॉन्ट सेट करने के लिए आपको बस इतना करना है कि होम टैब में जहाँ फॉन्टों के नाम, साइज आदि दिखाए हुए हैं वहाँ नीचे दिए छोटे से बॉक्स पर क्लिक कीजिए। अब एक डायलॉग बॉक्स खुलेगा। इसमें ऊपर जहाँ लेटिन लिखा है, उसके नीचे अपनी पसंद का अंग्रेजी फॉन्ट और साइज आदि चुन लीजिए। इसी तरह, नीचे जहाँ कॉम्प्लैक्स स्क्रिप्ट्स लिखा है, वहाँ अपनी पसंद का हिंदी फॉन्ट चुन लीजिए। और सबसे नीचे Set As Default बटन पर क्लिक कर दीजिए। आगे से आप जब भी माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में काम करेंगे, हर बार आपकी पसंद का फॉन्ट पहले से डॉक्यूमेंट में मौजूद मिलेगा।
No comments:
Post a Comment