जब गलती से डिलीट हो जाए जीमेल संदेश
बालेंदु शर्मा दाधीच (फेसबुक वाल से)
अगर ईमेल संदेश डिलीट हो गया और ट्रैश (कचरा-पात्र) में भी नहीं है तो भी उसे रिकवर करना संभव है, एक बार कोशिश करके ज़रूर देखिए। इसके लिए अपना जीमेल अकाउंट खोलिए और ऊपर बने सर्च बॉक्स के दाईं तरफ दिए तीर के निशान को दबाइए। अब एक फॉर्म जैसा बड़ा सा बॉक्स खुल जाएगा जिसमं बहुत सारी जानकारियाँ पूछी हुई हैं।
आप इनमें से कोई भी जानकारी दिए बिना एकदम नीचे बाईं तरफ दिए आतिशी शीशे के निशान (सर्च) पर क्लिक कीजिए और देखिए कमाल। सैंकड़ों पुरानी और डिलीट की हुई ईमेल सामने हाजिर हो जाएंगी। शुरू में आपकी सेटिंग के लिहाज से 99 या 49 ईमल दिखाई देंगे। अब ऊपर दिए > निशान को दबाइए और इससे आगे की ईमेल हाजिर हो जाएंगी। इस निशान को दबाते जाइए और आगे बढ़ते जाइए। इन सैंकड़ं संदेशों के बीच तलाश लीजिए अपनी डिलीटेड ईमेल। सवाल Kiran Agrawal ने पूछा था।
No comments:
Post a Comment