Total Pageviews

1140683

Tuesday, January 2, 2018

माइक्रोसॉफ्ट एक्सेलः झट तारीख, पट वक्त

माइक्रोसॉफ्ट एक्सेलः झट तारीख, पट वक्त
बालेंदु शर्मा दाधीच (फेसबुक वाल से)
माइक्रोसॉफ़्ट एक्सेल में अगर आपको आज की तारीख डालनी हो तो कितनी मशक्कत होगी? पहले तो तारीख का पता लगाओ, फिर टाइप किस फॉरमैट में करनी है उसकी सोचो और फिर टाइप करो। इसी तरह अभी का टाइम डालना हो तो फिर वही झमेला। एक्सेल शीट के किसी भी खाने में एक चुटकी में तारीख टाइप करने के लिए बस यह शॉर्टकट आजमाएँ- Control + सेमी कॉलन। तारीख तुरंत टाइप हो जाएगी। इसी तरह, इस वक्त का टाइम डालने के लिए- Control + Shift + सेमी कॉलन।

No comments:

Post a Comment