MS Word की कमांड जिस पर शायद आपको यकीन न हो!
बालेंदु शर्मा दाधीच (फेसबुक वाल से)
-------------------------------------------------------------
आप पच्चीस-तीस पेज के एक दस्तावेज को संपादित कर रहे थे। अचानक आपको काम बंद करना पड़ा। अगली बार जब दोबारा काम शुरू किया तो भूल गए कि पिछली बार किस पेज के कौनसे पैराग्राफ पर किस जगह थे और क्या कर रहे थे। या फिर ऐसा हुआ कि बहुत बड़ी फाइल में एक जगह पर काम करते-करते आपको किसी दूसरे पेज पर जाना पड़ा और वहाँ थोड़ा समय लगा तो सारा तालमेल टूट गया। अपने दस्तावेज में कहाँ थे आप कुछ देर पहले? तलाशते रहिए पिछले काम के सूत्र।
लेकिन एमएस वर्ड में एक छोटी सी कमांड ऐसी है जो आपकी सारी उलझन को आसान कर देगी। जब भी कोई पुराना दस्तावेज खोलें, Shift+F5 दबाएँ और देखें। आप खुद-ब-खुद उसी जगह पर पहुँच जाएंगे जहाँ पिछली बार काम कर रहे थे। जिसे आप भूल गए, उसे एमएस वर्ड ने याद रखा!
No comments:
Post a Comment