जब विंडोज़ में खोजने हों 'सिर्फ फोल्डर'
बालेंदु शर्मा दाधीच (फेसबुक वाल से)
फाइलों को खोजने का तरीका आपको मालूम है। विंडोज़ एक्स्प्लोरर या फाइल एक्स्प्लोरर में जाकर ऊपर दाईं तरफ दिए टेक्स्ट बॉक्स में अपनी सर्च क्वेरी लिखनी है, जैसे- फोटोज या माइफाइल आदि आदि। कुछ ही सैकंड में विंडोज़ आपकी पसंदीदा फाइलों और फोल्डरों को खोजकर पेश कर देती है। लेकिन ध्यान देने की बात यह है कि खोज नतीजों में फाइलें और फोल्डर दोनों होते हैं जिससे ढेर सारे नतीजों के भीतर एक-एक कर खोज करनी पड़ती है।
कई बार आप चाहते हैं कि सर्च नतीजों में सिर्फ फोल्डर ही दिखाई दें, फाइलें नहीं। या फिर यह भी कि फाइलें ही दिखें, फोल्डर नहीं ताकि अनावश्यक भ्रम पैदा न हो। एक छोटे से फिल्टर का इस्तेमाल करके आप ऐसा कर सकते हैं। अगली बार जब आपको सिर्फ फोल्डर तलाशने हों तो अपनी सर्च क्वेरी के आगे type:folder और जोड़ दें। इस तरह- Photos type:folder आप देखेंगे कि नतीजों में अब ऐसे सभी फोल्डर दिखाए जाएंगे जिनके नाम में Photos शब्द आता है। देखिए चित्र। मैं इस विषय पर जल्दी ही विस्तार से लिखने की कोशिश करूंगा।
No comments:
Post a Comment