जब लंबे वर्ड डॉक्यूमेंट के चंद पेज ही PDF में बदलने हों
बालेंदु शर्मा दाधीच (फेसबुक वाल से)
--------------------------------------------------------------
MS Word डॉक्यूमेंट को पीडीएफ में बदलना अब चुटकियों का खेल है, आप सब जानते हैं। लेकिन अगर आपका डॉक्यूमेंट कई पेज का है और उसमें से सिर्फ एक या दो पेजों को पीडीएफ में बदलने क ज़रूरत है तब क्या करेंगे? क्योंकि By Default वर्ड पूरी फाइल को पीडीएफ में कनवर्ट करता है। शायद आप उन पेजों की अलग वर्ड फाइल बनाएंगे और उसे पीडीएफ में कनवर्ट कर लेंगे। लेकिन इसका एक आसान तरीका है।
इसके लिए वर्ड डॉक्यूमेंट खोलिए। अब File>Save As पर जाइए और सेव किए जाने वाले फॉरमैट में PDF चुन लीजिए। अब नीचे की ओर देखिए, Options नामक बटन दिखाई देगा। इसे क्लिक कीजिए। अब देखिए ऊपर विकल्प दिखाई देगा जहाँ आप बता सकते हैं कि सिर्फ पेज नंबर 3 से लेकर पेज नंबर 5 तक को पीडीएफ में कनवर्ट करें।
No comments:
Post a Comment