वेबसाइट से कॉपी किए टेक्स्ट की फॉरमैटिंग करती है परेशान?
बालेंदु शर्मा दाधीच (फेसबुक वाल से)
कई बार आप किसी वेबसाइट से कोई टेक्स्ट कॉपी करके लाते हैं और उसे माइक्रोसॉफ़्ट वर्ड डॉक्यूमेंट में पेस्ट करते हैं। पहली बात तो पेस्ट होने में ही बहुत सारा वक्त लग जाता है क्योंकि माउस करसर व्यस्त दिख रहा होता है। दूसरे, जब टेक्स्ट कॉपी होता भी है तो उसी स्टाइल में जैसे कि वह वेबसाइट में दिख रहा था। अब आपको वह स्टाइल हटाकर अपने डॉक्यूमेंट की स्टाइल (फॉन्ट, साइज, रंग, बुलेट आदि) में बदलने में काफी मशक्कत करनी पड़ेगी। लेकिन अगर आपने वेबसाइट के टेक्स्ट को अपने डॉक्यूमेंट में पेस्ट करते समय एक छोटी सी सावधानी रख ली होती तो सारा टेक्स्ट खुद ब खुद आपके डॉक्यूमेंट के स्टाइल में ही बदलकर पेस्ट होता।
अगली बार जब भी कोई टेक्स्ट कॉपी करके लाएँ, तब अंधाधुंध पेस्ट करने की बजाए विंडोज़ के मेन्यू में पेस्ट के लिए दिए गए विकल्पों पर ध्यान दें। इनमें आखिरी विकल्प (जिस पर अंग्रेजी का A लिखा है) पर क्लिक करके पेस्ट करें। यह बटन यह सुनिश्चित करता है कि आपके द्वारा वेबसाइट से कॉपी किए गए टेक्स्ट की सारी फॉरमैटिंग खत्म हो जाए और वह सामान्य टेक्स्ट के रूप में पेस्ट हो। जब ऐसा होगा तो वह खुद ब खुद आपके अपने दस्तावेज की स्टाइल को अपना लेगा।
No comments:
Post a Comment