Total Pageviews

Tuesday, January 2, 2018

पावरप्वाइंटः किसी खास डिज़ाइन/एनिमेशन में मौज़ूद इमेज को बदलना

पावरप्वाइंटः किसी खास डिज़ाइन/एनिमेशन में मौज़ूद इमेज को बदलना
बालेंदु शर्मा दाधीच (फेसबुक वाल से)
आपने बहुत सारी इमेज को मिलाकर एक एनिमेशन बनाया। या फिर किसी खास किस्म के लेआउट में बहुत मेहनत करके कोई इमेज डाली, तमाम तरह के इफेक्ट्स के साथ। या फिर किसी और की पावरप्वाइंट स्लाइड को इस्तेमाल करते समय लगा कि फलाँ डिजाइन तो बहुत अच्छा लग रहा है लेकिन उसमें इस इमेज को बदलने की ज़रूरत है। ऐसे में क्या करते हैंआप? ज़यादातर लोग पावरप्वाइंट में इमेज को सलेक्ट कर डिलीट करेंगे और फिर दूसरी इमेज को वहीं पर पेस्ट कर देंगे। मगर अब आपका सारा एनिमेशन हिल गया और पहले इमेज के साथ जो फॉरमैटिंग या डिजाइनिंग की थी, वह सब भी चली गई। अब फिर से वही इफेक्ट पैदा करने का मतलब है आधा घंटा बर्बाद करना।
नहीं, यह काम आप सिर्फ एक क्लिक में संपन्न कर सकते हैं। अगली बार जब भी किसी एनिमेशन या विशष डिजाइन में मौजूद इमेज को बदलना हो, इमेज को सलेक्ट करने के लिए क्लिक कीजिए और Format मेनू में जाकर Change Picture पर क्लिक कीजिए। यहाँ आपको अपने पीसी में मौजूद दूसरी इमेज सलेक्ट करने या फिर इंटरनेट से कोई इमेज लेने की सुविधा मिलेगी। उसे चुनिए और ओके बटन दबाइए। बस, आपकी नई इमेज पुरानी इमेज में ठीक उसी साइज, रंग-रूप, डिजाइन, इफेक्ट और एनिमेशन के साथ फिट हो जाएगी। है ना ज़ीरो मेहनत का काम?

No comments:

Post a Comment