Total Pageviews

Monday, October 18, 2021

मेटावर्स : वर्चुअल रियलिटी का नया संस्करण

 मेटावर्स क्या है?

इसे वर्चुअल रियलटी का नेक्स्ट लेवल कहा जा सकता है। जैसे अभी लोगों ने ऑडियो स्पीकर, टेलीविजन, वीडियो गेम के लिए वर्चुअल रियलिटी टेक्नोलॉजी को डेवलप कर लिया है। यानी आप ऐसी चीजों को देख पाते हैं जो आपके सामने हैं ही नहीं। फ्यूचर में इस टेक्नोलॉजी के एडवांस वर्जन से चीजों को छूने और स्मैल का अहसास कर पाएंगे। इसे ही मेटावर्स कहा जा रहा है। मेटावर्स शब्द का सबसे पहले इस्तेमाल साइंस फिक्शन लेखक नील स्टीफेन्सन ने 1992 में अपने नोबेल 'स्नो क्रैश' में किया था।
संदर्भ- दैनिक भास्कर
https://www.bhaskar.com/tech-auto/news/what-is-metaverse-facebook-ceo-mark-zuckerberg-build-next-version-of-internet-129034996.html

No comments:

Post a Comment