Total Pageviews

Tuesday, October 12, 2021

रचना व्याकरण (Construction Grammar)

 रचना व्याकरण (Construction Grammar)

 रचना व्याकरणको अंग्रेजी में ‘Construction Grammar’ कहते हैं, तथा इसे संक्षेप में ‘CG’ या ‘CxG’ के माध्यम से प्रदर्शित किया जाता है। इसकी संकल्पना इस बात पर आधारित है कि व्याकरण की प्राथमिक इकाई किसी atomic वाक्यात्मक इकाई के बजाए व्याकरणिक रचना’ (grammatical construction) है। रचना व्याकरण के अंतर्गत व्याकरणिक रचनाको किसी भी वाक्यात्मक रूपादर्श (template)’ से है, जिसके साथ आर्थी और प्रकरणार्थक (pragmatic) कथ्य जुड़े हों।

रचना व्याकरण (CxG) एक संज्ञानात्मक व्याकरण है। इसके मुख्यतः दो कारण हैं-

(1) इस व्याकरण से जुड़े अधिकांश भाषावैज्ञानिक संज्ञानात्मक व्याकरण से भी जुड़े रहे हैं;

(2) सैद्धांतिक और वैचारिक दृष्टि से भी रचना व्याकरण और संज्ञानात्मक व्याकरण में पर्याप्त समानताएँ प्राप्त होती हैं।

रचना व्याकरण केवल संज्ञानात्मक व्याकरण से ही संबद्ध नहीं है बल्कि यह कुछ-कुछ प्रजनक अर्थविज्ञान से भी जुड़ा है। इसमें व्याकरण को प्रतिबंध आधारित प्रणाली के रूप में विकसित करने की बात की जाती है। Thomas Hoffmann और Graeme Trousdale (2013) द्वारा संपादित ‘The Oxford Handbook of Construction Grammar’ में रचना व्याकरण में रचनाओं के स्वरूप को इस प्रकार से प्रदर्शित किया गया है-

रचना को तकनीकी रूप से गोल्डबर्ग ने इस प्रकार से स्पष्ट किया है-

 “C is a CONSTRUCTION ifdef C is form meaning pair <Fi, Si> such that some aspect of Fi or some aspect of Si is not strictly predictable from C’s component parts or other previously established construction.”

(A Construction Grammar Approach to Argument Structure, Adele E. Goldberg, 1995) 

No comments:

Post a Comment