Total Pageviews

Wednesday, September 13, 2023

पाइथन में Arithmetic operators

 Arithmetic operators

गणित से हम सभी कुछ-न-कुछ परिचित हैं। Arithmetic operators का प्रयोग गणितीय संक्रियाओं को संपन्न करने के लिए किया जाता है, जैसे- जोड़ना, घटाना, गुणा करना, भाग देना आदि। इन सभी के लिए प्रयुक्त चिह्न या ऑपरेटर्स भी लगभग वही हैं, जिन्हें आपने गणित की पढ़ाई करते हुए पढ़ा है। पाइथन में प्रयुक्त होने वाले गणितीय ऑपरेटर्स और उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यों का विवरण निम्नलिखित है-

ऑपरेटर

कार्य

+ (Addition)

इसका प्रयोग दो operands को जोड़ने के लिए किया जाता है, जैसे- a = 10, b = 40 => a+b = 50

- (Subtraction)

इसका प्रयोग दो operands के अंतर्गत पहले operand में से दूसरे operand को घटाने के लिए किया जाता है, जैसे- a = 200, b = 100 => a - b = 100

/ (divide)

इसका प्रयोग दो operands के अंतर्गत पहले operand में से दूसरे operand का भाग देने के लिए किया जाता है, जैसे- a = 25, b = 5 => a/b = 5

* (Multiplication)

इसका प्रयोग दो operands का आपस में गुणा करने के लिए किया जाता है, जैसे-. a = 20, b = 10 => a * b = 200

% (reminder)

इसका प्रयोग दो operands के अंतर्गत पहले operand में से दूसरे operand का भाग देने के बाद बचे हुए शेष को निकालने के लिए किया जाता है, जैसे-

a = 20, b = 10 => a%b = 0

a = 21, b = 10 => a%b = 1

** (Exponent)

इसके प्रयोग द्वारा किसी संख्या का power निकालते हैं, जैसे-

4**2 = 4*4 = 16

4**3 = 4*4*4 = 64

// (Floor division)

इसका प्रयोग दो operands का आपस में भाग देने के बाद प्राप्त quotient के floor value की गणना के लिए किया जाता है।

यहाँ ध्यान दें कि + (Addition) ऑपरेटर का प्रयोग string में पीछे से जोड़ने (concatenation) के लिए किया जाता है, जैसे- a = ‘thank’ + ‘you’ ==> ‘thank you’.

इसी प्रकार इसका प्रयोग लिस्ट और टपल में नए items को जोड़ने या एक से अधिक लिस्ट या टपल को जोड़ने के लिए किया जाता है।

No comments:

Post a Comment