Total Pageviews

Thursday, September 14, 2023

पाइथन में indentation

 पाइथन में indentation

indentation से तात्पर्य है पिछली या अगली पंक्तियों से किसी पंक्ति के आरंभ होने से पूर्व का स्थान। यह एक निश्चित दूरी होती है, जिसे सामान्यतः टैबबटन द्वारा लिया जाता है। उदाहरण के लिए प्रत्येक पैराग्राफ के पहले वाक्य से पूर्व जो स्थान छोड़ दिया जाता है, वह indentation है।

पाइथन में कोड लिखने के लिए सी. परिवार की भाषाओं की तरह {} या किसी अन्य चिह्नक का प्रयोग नहीं किया जाता है। इसलिए इसमें indentation का बहुत महत्व होता है। indentation में गड़बड़ी होने पर प्रोग्राम रन नहीं करेगा। अतः इसका विशेष ध्यान रखना चाहिए। किसी कंडीशनल कथन (If/else….) या लूप (for, while …) आदि का प्रयोग करने पर उसके नीचे लिखे जाने वाले वाक्य एक निश्चित स्पेस के बाद ही आरंभ होने चाहिए। इसे ही indentation कहते हैं। इसे अंग्रेजी में “adding white space before a statement to a particular block of code” कहते हैं।

इसे if के एक उदाहरण से इस प्रकार से समझ सकते हैं-

marks = int (input())

name = "abc"

 

if (marks >= 33):

    print (name, marks)

 

इसमें if के बाद की लाइन में print से पहले एक विशेष दूरी का खाली स्थान है, जो indentation है।

No comments:

Post a Comment