Total Pageviews

Thursday, September 14, 2023

पाइथन में डेटा टाइप (Data Types in Python)

 पाइथन में डेटा टाइप (Data Types in Python)

कंप्यूटर में इनपुट के रूप में दी जाने वाली अथवा संसाधन के बाद आउटपुट के रूप में प्राप्त होने वाली कोई भी सामग्री डेटा है। किसी भी डेटा को संसाधित (process) और संग्रहीत (store) करने के लिए मेमोरी आवश्यकता पड़ती है। प्रोग्रामिंग में हम डेटा का इनपुट सीधे-सीधे मशीन को देते हैं। इसलिए डेटा का इनपुट देते समय मशीन को पता होना चाहिए कि इसके लिए कितनी मेमोरी locate करनी है। मेमोरी locate करने का काम कंपाइलर या इंटरप्रेटर द्वारा किया जाता है। प्रोग्रामिंग की दृष्टि से डेटा के दो वर्ग हैं-

चर (variable) और अचर (constant)

अचर में सीधे-सीधे मूल्य ही रहता है, इसलिए मूल्य के अनुसार इंटरप्रेटर मेमोरी locate कर देता है, लेकिन जब हम अपने कोड में चरों (वैरिएबल्स) का प्रयोग करते हैं तो इंटरप्रेटर को पता नहीं होता कि इसके लिए कितनी मेमोरी locate की जाए। इसलिए प्रत्येक प्रोग्रामिंग भाषा में कुछ डेटा टाइपों का प्रयोग किया जाता है।

पाइथन भाषा में प्रयुक्त होने वाले प्रमुख डेटा टाइप निम्नलिखित हैं-

(क) Numbers

(ख) String

(ग) List

(घ) Tuple

(ङ) Dictionary

आगे इन्हें विस्तार से देखते हैं-

 


No comments:

Post a Comment