पाइथन में Lambda Functions
पाइथन में अपना स्वयं का function बनाने की विधि ऊपर बताई जा चुकी है। इसे फंक्शन बनाने
की मानक विधि (standard manner) कहते हैं, जिसमें def keyword का प्रयोग किया जाता है। इसके
अलावा lambda keyword का प्रयोग करते हुए भी फंक्शन बनाए
जाते हैं, जिन्हें lambda function या anonymous
function कहते हैं। ये functions कितने भी arguments लेते हैं, किंतु expression के रूप में
केवल एक वैल्यू return करते हैं। इन्हें लिखने का
syntax निम्नलिखित है-
lambda arguments : expression
इसका एक उदाहरण इस प्रकार है-
No comments:
Post a Comment