Total Pageviews

Thursday, September 14, 2023

पाइथन में Comment लिखना

 पाइथन में Comment लिखना

किसी भी प्रोग्रामिंग भाषा में प्रोग्राम का विकास करने के लिए लंबे-लबे कोड लिखने पड़ते हैं, जिसके अलग-अलग हिस्से अलग-अलग कार्य करते हैं। इसलिए उन हिस्सों की अलग-अलग पहचान या उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यों की सूचना देने के लिए comments लिखे जाते हैं। इससे कई दिनों बाद भी प्रोग्राम खोलने पर comments पढ़कर समझ में आ जाता है कि आगे के कोड द्वारा क्या किया जाना है। इसका दूसरा लाभ यह भी है कि यदि हम अपना कोड किसी और को भी देते हैं तो उसे comments के माध्यम से कोड की संरचना को समझने में आसानी होती है।

पाइथन में comments लिखने के लिए उनसे पहले # (हैश) का प्रयोग करते हैं। हैश के बाद लिखी हुई बात comment होती है। कोड को रन करने पर comment में लिखी गई बात रन नहीं होती। comment लिखने को इस प्रकार से देख सकते हैं-

इस कोड में comment की तीन लाइनें हैं, जो क्रमशः अपने नीचे के कोड द्वारा किए जा रहे कार्यों की सूचना दे रही हैं-

#get the items of 'dct'

print (dct)

#get the keys of 'dct'

print (dct.keys())

#get the values of 'dct'

print (dct.values())

यदि कई लाइनों का कमेंट लिखना हो तो triple quotes का प्रयोग करते हैं, जैसे-

''' hello

    This Is my

    Multipline comment''' 

No comments:

Post a Comment