Total Pageviews

Wednesday, September 13, 2023

पाइथन में Logical Operators

 Logical Operators

logical operators का प्रयोग निर्णय (decision) लेने वाले कथनों के निर्माण के लिए किया जाता है। सभी प्रोग्रामिंग भाषाओं की तरह पाइथन में भी तीन logical operators हैं-

ऑपरेटर

कार्य

and

इसका प्रयोग करने पर परीक्षण किए जा रहे दोनों कथनों के true होने पर condition ‘true’ होगी, जैसे-

a और b are दो कथन हैं।

a true, b true

=> a and b true.

or

इसका प्रयोग करने पर परीक्षण किए जा रहे दोनों कथनों में से किसी एक कथन के भी true होने पर condition ‘true’ होगी, जैसे-

a और b are दो कथन हैं।

(1)

a true, b false

=> a or b true.

(2)

a false, b true

=> a or b true.

not

इसका प्रयोग विपरीत परीक्षण के लिए किया जाता है।

No comments:

Post a Comment