Logical Operators
logical operators का प्रयोग निर्णय (decision) लेने वाले कथनों के निर्माण के लिए किया जाता है। सभी प्रोग्रामिंग
भाषाओं की तरह पाइथन में भी तीन logical operators हैं- 
| ऑपरेटर  | कार्य | 
| and | इसका
  प्रयोग करने पर परीक्षण किए जा रहे दोनों कथनों के true होने
  पर condition ‘true’ होगी, जैसे- a
  और b are दो कथन हैं। a
  → true, b → true  =>
  a and b → true. | 
| or | इसका
  प्रयोग करने पर परीक्षण किए जा रहे दोनों कथनों में से किसी एक कथन के भी true होने
  पर condition ‘true’ होगी, जैसे- a
  और b are दो कथन हैं। (1)
   a
  → true, b → false  =>
  a or b → true. (2) a
  → false, b → true =>
  a or b → true. | 
| not | इसका
  प्रयोग विपरीत परीक्षण के लिए किया जाता है। | 
 
 
 
No comments:
Post a Comment