Total Pageviews

Thursday, September 14, 2023

पाइथन में Numeric literals

 Numeric literals: संख्यात्मक मूल्य वाले Literals को Numeric Literals कहते हैं। ये immutable होते हैं। डाटा टाइप के अंतर्गत बताए गए टाइपों के अनुसार Numeric literals के चार प्रकार संभव हैं-

·     Int(signed integers) = इसके अंतर्गत positive और negative Numbers आते हैं, जैसे- 20, 203405, -234 आदि।

·     Long(long integers) = इसके अंतर्गत कितना भी बड़ा मूल्य रखने वाले Numbers आते हैं। अर्थात बड़ी-से-बड़ी संख्याओं को Long द्वारा दर्शाया जाता है। इसके लिए उनके अंत में lowercase या uppercase एल (l/L) का प्रयोग करते हैं, जैसे- 20203405L आदि।

·     float(floating point) = इसके अंतर्गत integer और/अथवा fractional part वाले सभी प्रकार के Real numbers आ जाते हैं, जैसे- 245.76, -90.45 आदि।

·     Complex(complex) = इसमें complex रूप में निर्मित किए गए number आते हैं, जैसे- 323.14j आदि।

(ग) Boolean literals: इसके अंतर्गत केवल 02 प्रकार के मूल्य आते हैं- True और False.

(घ) Literal Collections: tuple, list और Dictionary के लिए प्रयुक्त होने वाले लिटरल इसके अंतर्गत आते हैं।

(ङ) Special literals : पाइथन में कुछ special literals भी प्राप्त होते हैं, जैसे- None.

No comments:

Post a Comment