Total Pageviews

Thursday, September 14, 2023

पाइथन में कोड लिखना, इनपुट और आउटपुट

 कोड लिखना, इनपुट और आउटपुट

किसी भी प्रोग्रामिंग भाषा में कोडिंग करने के प्रारंभिक चरण हैं-

·     चर (variable) डिक्लेयर करना और उसमें मूल्य (value) प्रदान करना।

·     इनपुट देना।

·     आउटपुट लेना।

इन कार्यों के लिए एक अंतरापृष्ठ (Interface) की आवश्यकता होती है। पाइथान में प्रोग्रामिंग के लिए JUPYTER NOTEBOOK  या गूगल कोलैब (Google COlab) या कोई और IDE खोलते हैं तो बहुत ही सरल अंतरापृष्ठ दिखाई पड़ता है। सामान्यतः इसमें कोडिंग के लिए एक पंक्ति (line) इस प्रकार दिखाई पड़ती है-



इसे cell कहते हैं। इसी में अपने प्रोग्राम का कोड लिखा जाता है। उस कोड में ही आउटपुट के लिए कमांड भी लिखते हैं। किसी वैल्यू का आउटपुट लेने लिए उसके साथ ‘print’ का प्रयोग इस प्रकार से किया जाता है-

print (“”)

उदाहरण के लिए आगे ‘Hi’ का आउटपुट देखने के लिए निम्नलिखित कोड करेंगे-

print ("Hi")

ab लाइन के आरंभ में दिख रहे play बटन को क्लिक करके या शिफ्ट+इंटर दबाकर कोड को रन करेंगे। इसके बाद आउटपुट इस प्रकार दिखाई पड़ेगा-



इसे Single inverted comma में भी लिखकर रन कर सकते हैं-



जब एक आउटपुट निर्मित हो जाता है तो आगे कोड के लिए फिर वही लाइन बन जाती है, जो इसमें दिखाई पड़ रही है। आगे का कोड इस लाइन में किया जा सकता है।

कई लाइनों का कोड लिखने के लिए इंटर का प्रयोग करने पर इसी में दूसरी-तीसरी (अगली) लाइनों के लिए जगह बनती जाती है। इसमें सिंगल या डबल इंवर्टेड कोमा के बीच लिखा हुआ ‘Hi’ वैल्यू है, जिसे किसी वैरिएबल में भी स्टोर किया जा सकता है। उदाहरण के लिए x = ("My name ") और y = (“ is Dhruwa”) नाम से दो वैरिएबल्स में वैल्यू स्टोर कर सकते हैं। फिर उन दोनों को जोड़कर एक साथ आउटपुट इस प्रकार से ले सकते हैं-



इसमें पहले दो चर ‘x’ और ‘y’ डिक्लेयर किए गए हैं और उनमें क्रमशः ("My name") और (“ is Dhruwa”) के वैल्यूज दिए गए हैं। इसके बाद print का प्रयोग करते हुए दोनों का योग आउटपुट के रूप में प्राप्त किया गया है।

 

print (…) एक फंक्शन है, जिसका प्रयोग करते हुए चरों या मूल्यों का आउटपुट प्राप्त किया जाता है। इसका जितनी बार चाहें उतनी बार प्रयोग कर सकते हैं। उदाहरण के लिए हम तीन वैरिएबल इस प्रकार ले सकते हैं-

name = "Dhruwa"

age = 5

weight = 15.5

उपर्युक्त तीनों का आउटपुट लेने के लिए तीन बार print (…) का प्रयोग करना होगा। अतः इन्हें इस प्रकार से प्रिंट किया जा सकता है-

वैसे print का एक बार ही प्रयोग करके भी सबको प्रिंट किया जा सकता है।

इस प्रकार से कई लाइनों में कोड लिखकर रन किया जाता है अथवा कई आउटपुट एक साथ लिए जाते हैं।

No comments:

Post a Comment