पाइथन में Dictionary डाटा टाइप
पाइथन भाषा में Dictionary नामक एक डाटा टाइप भी दिया गया है, जिसे ‘ordered
set of a key-value pair of items’ कहा जाता है। लिस्ट की तरह इसमें
भी एक से अधिक items को store किया
जाता है, किंतु हर item के लिए एक key
भी उपलब्ध होती है। अर्थात इसमें प्रत्येक item में एक key होता है और फिर उसका value होता है। इसे associative array या hash
table की तरह समझा जा सकता है, जहाँ प्रत्येक key
के लिए एक specific value होता है। Key कोई भी एक प्रकार का डाटा टाइप (जैसे- Number, string आदि) हो सकता है, जबकि value के रूप में किसी भी
Python object को रखा जा सकता है।
dictionary डाटा टाइप में items को comma (,) से अलग-अलग किया
जाता है और उन्हें curly braces {} में रखा जाता है। किसी dictionary वैरिएबल को; या उसके keys को; या values को प्रिंट किया जा सकता है। इसी प्रकार dictionary वैरिएबल में से किसी item विशेष को भी प्रिंट किया
जा सकता है। इसे निम्नलिखित उदाहरण में देख सकते हैं-
आगे इन डाटा टाइपों का प्रयोग करते हुए प्रोग्राम बनाने की
विस्तार से चर्चा की जाएगी।
No comments:
Post a Comment