Total Pageviews

1139202

Thursday, September 14, 2023

पाइथन में Tuple डाटा टाइप

 पाइथन में Tuple डाटा टाइप

पाइथन में tuple भी list जैसा ही डाटा टाइप है। इसमें भी विभिन्न प्रकार के डाटा टाइपों के वैल्यूज रखे जा सकते हैं। tuple में रखे जाने वाले items को भी comma (,) से अलग-अलग किया जाता है और इन्हें छोटे कोष्ठक -parentheses () में रखा जाता है।

list और tuple में मुख्य अंतर यह है कि  tuple एक read-only data structure है। इसलिए हम इसके items के size और value को डिक्लेयर कर देने के बाद बदल नहीं सकते।

list के अंतर्गत बताए गए सभी ऑपरेटर्स tuple के लिए भी काम करते हैं।

No comments:

Post a Comment