पाइथन में Tuple डाटा टाइप
पाइथन में tuple भी list जैसा ही डाटा टाइप है। इसमें भी विभिन्न प्रकार के डाटा टाइपों के
वैल्यूज रखे जा सकते हैं। tuple में रखे जाने वाले items
को भी comma (,) से अलग-अलग किया जाता है और
इन्हें छोटे कोष्ठक -parentheses () में रखा जाता है।
list और tuple में
मुख्य अंतर यह है कि tuple एक read-only data structure है। इसलिए हम इसके
items के size और value को
डिक्लेयर कर देने के बाद बदल नहीं सकते।
list के अंतर्गत बताए गए सभी ऑपरेटर्स
tuple के लिए भी काम करते हैं।
No comments:
Post a Comment