while loop
पाइथन में for loop की तरह ही while loop का भी
प्रयोग किया जाता है। इसमें पहले condition दे दी जाती है और
जब तक वह condition ‘true’ रहती है, तब
तक लूप चलता रहता है। अतः इसका प्रयोग तब किया जाता है, जब
हमें यह पता न हो कि लूप में कितने iterations होंगे। while
loop लिखने का syntax इस प्रकार है-
while expression:
statements
increment
इसे एक उदाहरण द्वारा इस प्रकार से
देख सकते हैं-
·
Infinite while loop
यदि अपने प्रोग्राम को लगातार बिना
बाधा के चलाते रहना हो, तो Infinite while loop का प्रयोग किया जा सकता है। इसके लिए शून्य (0) के अलावा कोई भी दूसरा
वैल्यू दिया जा सकता है। इसके प्रयोग को इस प्रकार देख सकते हैं-
ऐसा कोड लिखने के बाद आपको स्वयं
प्रोग्राम को बंद करना पड़ेगा, नहीं तो वह लगातार
आउटपुट प्रिंट करता रहेगा।
·
while loop के साथ else
का प्रयोग
For loop की तरह while loop के साथ भी else कथन का प्रयोग किया जा सकता है, जैसे-
i=1;
while i<=5:
print(i)
i=i+1;
else:print("The Numbers are Printed");
do-while loop
पाइथन में प्रथम दो loops की तरह do while loop का भी प्रयोग
किया जाता है।
No comments:
Post a Comment