Nested if
जब प्रोग्राम द्वारा एक से conditions के true होने पर कोई कार्य या
कुछ कार्यों का समूह संपादित करने का निर्देश देना हो, तो
इसके लिए एक से अधिक ‘if’ कथनों का प्रयोग क्रमशः एक-दूसरे
के अंदर किया जाता है। इसे ही nested if कहते हैं। इसमें
प्रोग्राम क्रमशः दो-तीन-चार बार लिखे हुए ‘if’ कथनों का
परीक्षण करता है और सभी के true होने पर अंत में ब्लॉक में
लिखा गया कोड execute करता है।
उदाहरण -
if (marks < 59):
if (marks > 33):
print (name, marks)
else:
print (name, marks)
No comments:
Post a Comment