Total Pageviews

Wednesday, September 13, 2023

पाइथन में Comparison operators

 Comparison operators

Comparison operators का प्रयोग दो operands के वैल्यूज की तुलना करने के लिए किया जाता है, जिसका परिणाम true या false के रूप में प्राप्त होता है। पाइथन में प्रयुक्त होने वाले Comparison operators को इस प्रकार से देख सकते हैं-

ऑपरेटर

कार्य

==

दो operands के वैल्यूज का बराबर (equal) होना। ऐसा होने पर यह true होगा।

!=

दो operands के वैल्यूज का बराबर नहीं (not equal) होना। ऐसा होने पर यह true होगा।

<=

दो operands में से पहले operand का दूसरे operand से कम या बराबर (less than or equal) होना। ऐसा होने पर यह true परिणाम प्राप्त होगा।

>=

दो operands में से पहले operand का दूसरे operand से अधिक या बराबर (greater than or equal) होना। ऐसा होने पर यह true होगा।

> 

दो operands में से पहले operand का दूसरे operand से बड़ा (greater than) होना। ऐसा होने पर यह true होगा।

< 

दो operands में से पहले operand का दूसरे operand से कम (less than) होना। ऐसा होने पर true परिणाम प्राप्त होगा।

Comparison operators का प्रयोग conditions के परीक्षण के लिए किया जाता है। इनके प्रयोग से प्रोग्राम को निर्देशित किया जाता है कि किसी condition विशेष के true होने पर वह कौन-सा कार्य संपन्न करे या नहीं करे।

No comments:

Post a Comment