Total Pageviews

Thursday, September 14, 2023

पाइथन में कीवर्ड्स

 पाइथन में कीवर्ड्स

प्रत्येक प्रोग्रामिंग भाषा में कुछ कीवर्ड्स होते हैं। कीवर्ड से तात्पर्य उन शब्दों से है जिनका विशेष अर्थ कंपाइलर या इंटरप्रेटर के लिए पहले से ही निर्धारित कर दिए जाते हैं। अतः किसी भी प्रोग्राम में जब भी उन शब्दों का प्रयोग होता है तो कंपाइलर या इंटरप्रेटर उसका वही अर्थ लगाता है। इसलिए हमें अपने प्रोग्राम इन शब्दों का प्रयोग किसी और काम या उद्देश्य के लिए नहीं करना चाहिए। विशेष रूप में वैरिएबल का नाम कोई कीवर्ड नहीं हो सकता। ऐसा करने पर गलत परिणाम आते हैं या प्रोग्राम हैंग भी हो सकता है, क्योंकि कंपाइलर या इंटरप्रेटर तो उसका वही अर्थ लगाएगा जो प्रोग्रामिंग भाषा के निर्माण के समय ही दे दिया गया था। कीवर्ड्स को पाइथन भाषा में प्रयुक्त होने वाले प्रमुख Keywords की सूची इस प्रकार है-

True

False

None

and

as

asset

def

class

continue

break

else

finally

elif

del

except

global

for

if

from

import

raise

try

or

return

pass

nonlocal

in

not

is

lambda

कीवर्ड्स के अर्थ पूर्व-परिभाषित होते हैं। अर्थात उनका प्रयोग होने पर कंपाइलर या इंटरप्रेटर द्वारा द्वारा कौन-सी क्रिया की जाएगी इसका निर्धारण प्रोग्रामिंग भाषा के निर्माण के समय ही कर दिया गया रहता है। किसी प्रोग्राम का कोड लिखते समय syntax के निर्माण में कीवर्ड्स की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इसलिए हमें इनका ज्ञान होना चाहिए।

No comments:

Post a Comment