Total Pageviews

1139513

Wednesday, September 13, 2023

पाइथन में If

 If

प्रोग्राम को केवल एक condition के true होने पर कोई एक कार्य या कुछ कार्यों का समूह संपादित करने का निर्देश देने के लिए ‘if’ का प्रयोग किया जाता है। ‘if’ के अंदर जितना कोड लिखा जाता है उसे block of code या if-block कहते हैं। if में दिए गए condition के सत्य होने पर उस ब्लॉक में लिखा गया कोड execute होता है। उदाहरण के लिए यदि किसी लिस्ट में दिए गए नामों और अंकों में से 33 अंक पाने वाले विद्यार्थियों के नाम प्रिंट करने हों, तो इस प्रकार से कोड किया जा सकता है-

marks = int (input())
name = "abc"

if (marks >= 33):
    print (name, marks)

यह पाइथन में इस प्रकार से दिखेगा- 




No comments:

Post a Comment